रामनगर, अगस्त 24 -- रामनगर। कॉर्बेट में रात्रि विश्राम के लिए विदेशियों की बुकिंग खोल दी गई है। पहले दिन विदेशियों ने ढिकाला की बुकिंग कराई। कॉर्बेट ईको टूरिज्म प्रभारी ललित आर्या ने बताया कि विदेशियों के लिए 90 दिन व भारतीयों के लिए 45 दिन पहले रात्रि विश्राम की बुकिंग को खोल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की सुबह 10 बजे से बुकिंग खोल दी गई है। पहले दिन कई विदेशियों ने कॉर्बेट में रात्रि विश्राम को बुकिंग की है। उन्होंने बताया कि भारतीयों के लिए 45 दिन पहले नाइट स्टेट की बुकिंग खोली जाएगी। ढिकाला समेत सभी जोनों में 15 नवंबर से रात्रि विश्राम शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...