रामनगर, मई 18 -- रामनगर। कॉर्बेट के ढेला रेंज के पथरुवा बीट में रविवार सुबह रोज की तरह गस्त पर निकले तीन वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढेला रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर, वनरक्षक महिपाल सिंह और दीपक कुमार रोज की तरह गश्त पर निकले। पथरुवा बीट पहुंचते ही उन पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। वन चौकी में तैनात अन्य कर्मियों ने धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया और तीनों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि तीनों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...