रामनगर, मई 14 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट की बुकिंग में ई मेल के जरिए सेंध लगाने की कोशिश की गई है। ई मेल संदेश में केंद्रीय मंत्रालय के ऑफिस के नाम पर बुकिंग का उल्लेख लिया गया था। वेरिफिकेशन करने पर मामला फर्जी पाया गया। पार्क प्रशासन ने ई-मेल में दिए गए नाम के सात लोगों को पार्क के ईको टूरिज्म जोन में प्रतिबंधित पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पार्क के वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी ने बताया कि 11 मई को एक ई-मेल आया था। बताया कि इसमें 12 मई को ढिकाला में दो कक्षों के आरक्षण करने का जिक्र किया गया था। पार्क अधिकारियों के अनुसार इस ई-मेल संदेश में केंद्रीय मंत्रालय के ऑफिस का नाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि ई-मेल में जिन लोगों का के नाम और नंबर थे, उनसे भी संपर्क किया गया, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाए। पार्क के निदे...