रामनगर, जनवरी 27 -- रामनगर। भारतीय बैडमिंटन ​खिलाड़ी साइना नेहवाल को कॉर्बेट के जंगल में चार बाघ एक साथ दिखाई दिए। शुक्रवार को खिलाड़ी साइना नेहवाल पति पारूपल्ली कश्यप के साथ कॉर्बेट भ्रमण पर पहुंची थीं। सोमवार को वह वापस लौट गईं। सोमवार को पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि साइना नेहवाल पति के साथ पहली बार जिम कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर आईं। उन्होंने ​खिनानौली के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया और सुबह-शाम की पालियों में चार से अ​धिक सफारी कीं। उन्होंने तीन दिन ढिकाला का भ्रमण किया। इस बीच बाघ सहित अन्य वन्यजीवों को देखा। साइना नेहवाल ने बताया कि ढिकाला जंगल सफारी के दौरान उन्हें एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। इस बीच कॉर्बेट कर्मचारी भी खिलाड़ी से मिले। सोमवार को पार्क निदेशक ने नेहवाल और उनके पति का स्वागत कर कॉर्बेट के बारे में जानक...