रामनगर, जून 3 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट पार्क में बुकिंग की जानकारी अब एलईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी। विभिन्न जोन में कितने परमिट खाली और कितने बुक हैं आदि जानकारी ईको टूरिज्म के बाहर एलीडी पर दिखाई जा रही है। मंगलवार को पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि कॉर्बेट में दुर्गादेवी, गर्जिया, बिजरानी, ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी होती है। कई बार कॉर्बेट में बुकिंग फुल होने की बात कर पर्यटकों को कॉर्बेट के बाहर भ्रमण करा दिया जाता है, इससे पर्यटक भ्रमित होते हैं। एलईडी पर दर्शाए जाने से पर्यटकों को विभिन्न जोन में परमिट की जानकारी मिल सकेगी। ऐसे में पर्यटक हाथों हाथ ऑनलाइन बुकिंग कर जंगल सफारी कर सकते हैं। एलीडी बीते सोमवार को लगा दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...