रामनगर, अप्रैल 29 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट के बिजरानी रेंज से छह सागौन के पेड़ काटने के मामले में पार्क की टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है। साथियों संग मिलकर पेड़ों के गिल्टों को बिजनौर यूपी लेकर गया था। आरोपी दोबारा जंगल में पेड़ काटने के फिराक में यहां वाहन सहित पहुंचा था। तीन मुख्य आरोपियों को पार्क की एसओजी समेत अन्य टीमें पकड़ने का प्रयास कर रही है। सोमवार देर शाम पार्क एसओजी की टीम ने आरोपी फरहाद निवासी स्वार यूपी को रामनगर से ही एक ट्रक के साथ दबोच लिया। रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने बताया कि ट्रक में अवैध लकड़ी की तस्करी की तैयारी थी। बताया कि 28 मार्च को कॉर्बेट रिंगोड़ा क्षेत्र में तस्करों ने छह सागौन के वृक्षों का अवैध कटान किया था। मामले में निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने जांच के आदेश दिए थे। रामनगर से लेकर पीरुमदारा, कुंडा, बन्नाख...