रामनगर, मई 20 -- रामनगर। कॉर्बेट के कालागढ़ रेंज में दो शावकों के सड़े-गले शव मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शावकों के शवों को नष्ट कर दिया गया है। मंगलवार को एसडीओ बिंदरपाल ने बताया कि कालागढ़ रेंज के धारा ब्लॉक में रोजाना की तरह ही कर्मचारी गश्त कर रहे थे। बताया कि जंगल में एक बाघिन के शावक का शव सड़ा गला दिखा। टीम को इसके समीप ही दूसरे शावक का शव दिखाई दिया। बताया कि घटना स्थल पर बाघ के पदचिह्न मिले हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बाघ ने ही शावकों को मारा होगा। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर शावकों के शव नष्ट कर दिए हैं। आसपास कोई भी संदिग्ध चीजें नहीं मिली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...