हल्द्वानी, जुलाई 30 -- राजू वर्मा, रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। इस दिन कॉर्बेट के बाघों व यहां के प्रबंधन को हर किसी ने अधिक जानने की कोशिश की है। जंगल के बेहतर प्रबंधन की वजह से यहां लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। यहां बांग्लादेश समेत चार देशों से अधिक बाघ हैं। यही कारण है कि यहां पर्यटकों को जंगल में एक साथ चार से पांच बाघ दिखते हैं। 1288 वर्ग किमी में फैले कॉर्बेट के जंगल में बाघों के लिए पर्याप्त भोजन है। बाघों की सुरक्षा को रोज पांच सौ कर्मी पैदल, हाथी गश्त, कैमरों और खोजी कुत्तों से की जाती है। जो बाघों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना है। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि एनटीसीए हर चार साल में बाघों की गणना करता है। वर्ष 2006 में बाघों की संख्या 150, 2010 में 184, 2014 में 2...