रामनगर, जुलाई 28 -- रामनगर। विश्व बाघ दिवस यानी आज मंगलवार को कॉर्बेट पार्क में पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं पार्क में बीते माह किए गए फेस-4 की गणना की रिपोर्ट जारी नहीं की जाएगी। इसके लिए पार्क प्रशासन तैयारियां कर रहा है। सोमवार को पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघ दिवस पर कॉर्बेट में दो हजार पौधे लगाकर संरक्षण किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को वन्यजीव व जंगल के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। बताया कि फेस-4 की गिनती का काम चल रहा है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...