रामनगर, सितम्बर 12 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट के कालागढ़ क्षेत्र में एक अजगर ने हिरन को निगल लिया। करीब 15 फिट लंबे अजगर ने 20 मिनट में हिरन को अपना निवाला बना लिया। कॉर्बेट के अलावा तराई पश्चिम वन प्रभाग से सटे आबादी में भी एक और भारी भरकम अजगर निकला है। शुक्रवार को एसडीओ बिंदरपाल ने बताया कि कालागढ़ क्षेत्र के आबादी से लगे जंगल में अजगर ने एक हिरन को अपना शिकार बना लिया। शिकार के करीब एक घंटे बाद 15 फिट लंबे अजगर को घने जंगल में रेस्क्यू कर छोड़ दिया गया है। वहीं तराई पश्चिम के बन्नाखेड़ा रेंज के बेलपोखरा गांव में 15 फिट से अधिक लंबा अजगर आ गया। ग्रामीण दिग्विजय सिंह नेगी ने बताया कि अजगर गन्ने के खेत में गुड़ाई के दौरान मजदूरों को दिखा। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में शामिल सागर, रोहन, भवानी दत्त सती, विशाल, राजेश आदि ने अजगर का रेस्क्...