बिजनौर, जुलाई 1 -- कालागढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय हॉग डियर गणना के नतीजे घोषित किए गए। आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच साल के दौरान करीब दर्जनभर हॉग डियर का इजाफा दर्ज किया गया। विभागीय मुखिया के निर्देशों के चलते कार्बेट टाइगर रिजर्व स्थित प्राकृतावास में मौजूद हॉग डियर (पाड़ा) की गणना की गई। कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजों में वैज्ञानिक पद्धति से बीट स्तर पर हॉग डियर (पाड़ा) गणना की गई। इस दौरान बीट के भीतर भ्रमण कर प्रत्यक्ष रूप से नजर आए पाड़ा की संख्या को दर्ज किया गया। सटीक आंकड़े हासिल करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। मंगलवार को घोषित आंकड़ों के मुताबिक इस साल की गणना में प्रत्यक्ष रूप से कुल 192 पाड़ा (हॉग डियर) देखे गए। जिसमें 156 एवं तथा 36 शावक शामिल हैं। जबकि साल 2021 में यह संख...