बिजनौर, मई 11 -- कालागढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का जंगल में बाघिन का शव मिलने से हडकंप मच गया। बाघिन के अंगों के सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। शनिवार को गश्ती दल को कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज के तहत लालढांग ब्लॉक कक्ष संख्या 1 में 50 फुटी फायर लाइन पर बाघिन का शव पड़ा मिला। गश्ती दल द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने के बाद वनकर्मियों सहित विभागीय आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एनटीसीए के निर्धारित मानकों के तहत पोस्ट मार्टम के लिए पैनल का गठन किया गया। पैनल में शामिल सदस्यों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्साधिकारी दुष्यन्त शर्मा की अगुआई में बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा मृत बाघिन की उम्र 8 से 9 साल बताई जा रही है। विभागीय स्तर पर जारी विज्ञप्ति में मृत बाघिन के नाखून, दांत तथ...