देहरादून, अप्रैल 30 -- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो मामले में सीबीआई की रिपोर्ट का राज्य सरकार अपने स्तर से परीक्षण कराएगी। इसके बाद ही सरकार रिपोर्ट में शामिल वन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति सीबीआई को देगी। इस मामले में अनुमति देने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी में अब तक रखे गए अपने पक्ष और विभिन्न एजेंसियों की जांच में सामने आए तथ्यों को भी आधार बना सकती है। सीबीआई ने पाखरो में टाइगर सफारी के लिए बिना अनुमति काम, अवैध कटान और अवैध निर्माण को लेकर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सोमवार को प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को सौंप दी थी। सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में वर्तमान और रिटायर सहित कुल छह अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है, जिनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के लिए सीबीआई ने सरकार से अनुमति मांगी है। इस पूरे मामले में वन मं...