हल्द्वानी, फरवरी 29 -- रामनगर। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने लॉटरी प्रणाली से पंजीकरण का विरोध किया है। संगठन ने 2 मार्च को लॉटरी प्रणाली से पंजीकरण में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है।गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक को भेज मांग पत्र में संगठन ने स्पष्ट किया है कि लॉटरी के जरिए पंजीकरण में कई सालों से रोजगार के तौर पर जिप्सी चला रहे छोटे कारोबारी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनके परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है। संगठन ने नए लोगों को मौका देने को पुराने छोटे कारोबारियो के वाहनों को लॉटरी के जरिए पंजीकरण करने का विरोध किया है। एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि उनका कोई भी सदस्य लॉटरी प्रणाली में शामिल नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...