रामनगर, जनवरी 30 -- रामनगर। कॉर्बेट के बाहर पहली बार रामनगर वन प्रभाग में बाघों की फेस-4 की गिनती की गई है। प्रभाग के तीन रेंजों में फेस-4 की गिनती का काम पूरा हो गया है। वन विभाग दो अन्य रेंजों में गणना करने की तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग में पहली बार हो रही फेस-4 की गिनती में कैमरा ट्रैंपों को आमने-सामने लगाकर गणना की जा रही है। वन प्रभाग खुद इस गणना का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि दो सौ से अधिक कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। कोसी रेंज, देचौरी रेंज और कोटा रेंज में गिनती का काम पूरा कर लिया गया है। अब फतेपुर और कालाढूंगी रेंज में फेस-4 की गिनती होनी है। प्रभाग में 50 से अधिक बाघ हैं। फेस-4 की गिनती में बाघों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...