रामनगर, जुलाई 26 -- रामनगर। कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ रेंज में शनिवार को गश्तकर्मियों को एक नर हाथी का शव पड़ा मिला। शव पांच से सात दिन पुराना बताया जा रहा है। एसडीओ बिंदर पाल ने बताया कि कालागढ़ दक्षिणी बीट धारा ब्लॉक के कंपार्टमेंट चार व पांच में रोज की तरह कर्मचारी गश्त कर रहे थे। इस बीच एक नाले के पास उन्हें हाथी का शव दिखा। जिसके दोनों दांत सुरक्षित पाए गए हैं। हाथी की मौत प्राकृतिक मानी जा रही है और उम्रदराज हाथी था। निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कॉर्बेट और पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कराकर शव नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...