नैनीताल, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास कूड़ा फैलाने वालों पर अब सख्ती होगी। प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) उत्तराखंड ने मातहत अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 'हिन्दुस्तान' ने 2 और 3 दिसंबर को 'कॉर्बेट के किनारे गंदगी से बदल रही वन्यजीवों की आदत' और 'कॉर्बेट से सटे 200 होटल रिजार्ट का कूड़ां कहां जा रहा' शीर्षक से खबरें प्रकाशित कर जंगल के आसपास गंदगी का मुद्दा उठाया था। शुक्रवार को वन विभाग के नव नियुक्त प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) रंजन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कॉर्बेट में कचरे का मुद्दा प्रमुखता से उठा। प्रमुख वन संरक्षक ने साफ कहा कि कूड़ा डालने वालों को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई की जाए और सभी होटल-रिजॉर्ट संचालकों से ठोस कचरा निस्तारण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराई ...