हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- मोहन भट्ट हल्द्वानी। उत्तराखंड के नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के संरक्षण और विकास के लिए मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली से केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों की एक टीम यहां पहुंच गई है। यह टीम अगले 10 वर्षों का विस्तृत प्लान तैयार करेगी, जिसमें स्थानीय समुदायों की भागीदारी को प्रमुखता दी जाएगी। 269.95 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस अभयारण्य को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तर्ज पर विकसित करने की योजना है, जिससे यहां की जैव विविधता और पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। नंधौर अभयारण्य की सीमाएं नैनीताल, यूएस नगर से लेकर चम्पावत जिले तक फैली हैं। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगलों और समृद्ध वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यहां सैकड़ों प्रकार के पक्षियों का वास है, जो इसे पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग बना...