बिजनौर, जून 30 -- मानसून सक्रियता के चलते पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बिजरानी तथा रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन सोमवार को पर्यटकों के भ्रमण के लिए बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि हर साल मानसून सत्र के दौरान नदी-नालों में ऊफान आने और रास्ते खराब होने के कारण यहां पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। हालांकि कॉर्बेट पार्क का ढेला, झिरना व गर्जिया तथा पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो और हाथी डंगर पर्यटन जोन डे सफारी के लिए खुले रहेंगे। यहां मानसून सत्र के दौरान भी पर्यटन गतिविधियां जारी रहेंगी। ढेला, झिरना तथा गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए वर्ष भर खुले रहते हैं। अलबत्ता अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में इन्हें भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाता है। मानसून सत्र के बाद बिजरानी जोन 15 अक्टूबर तथ...