नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दक्षिण अफ्रीका ने डॉर्विन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर की। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन ड्वार्शुइस को आउट करने के बाद पवेलियन जाने का इशारा किया, जिसके कारण उनको आईसीसी ने सजा दी है। ब्रेविस ने मैदान के चारों ओर बड़े शॉट की झड़ी लगा दी जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 218 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की टीम टिम डेविड की 24 गेंद में 54 रन की आक्रामक पारी के बावजूद 17.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को बल्लेबाज को पवेलियन जाने का इशारा करने के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया है। ये घटना ऑस्ट्रेलिया क...