नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। कॉर्निया दान में प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला अव्वल रहा। इस साल नवंबर तक 172 कार्निया दान में मिले। इस कार्य के लिए दूसरे स्थान पर मुरादाबाद और तीसरे स्थान पर लखनऊ है। मुरादाबाद में 151 और लखनऊ में 118 कॉर्निया दान किए। जिले में सेक्टर-26 स्थित आई केयर अस्पताल कॉर्निया दान से लेकर उसे जरूरमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपण का काम करता है। स्वास्थ्य विभाग का इस अस्पताल से इस कार्य के लिए समझौता हुआ है। दान में मिले 90 कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया। वहीं 43 कॉर्निया दूसरे आई बैंक को भेजे गए। 25 कॉर्निया को शोध कार्य के लिए रखा गया है, जबकि 14 कॉर्निया उपयोग के लिए सही नहीं मिली। जिले में 93 लोगों ने कॉर्निया दान की शपथ ली। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभ्रा मित्तल ने बताया कि कॉर्निया दान के लिए...