देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की दूसरी सोमवारी के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा संयुक्त रूप से बीएड कॉलेज प्रांगण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला को लेकर पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता नहीं किया जा सकता है। सभी का ध्येय होना चाहिए कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराएं, ताकि कतार लगात...