मथुरा, जुलाई 15 -- बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध के क्रम में सोमवार को सांझी व रंगोली कलाकारों द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंगोली चित्रण किया गया। कलाकारों ने रंगोली चित्रण में सरकार को बकासुर का रूप बताया जो वृंदावन की सांस्कृतिक धरोहरों एवं परम्पराओं को निगल जाने के लिए आतुर है। ब्रज संस्कृति शोध संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने बताया कि रंगोली के उदीयमान कलाकार कमलेश्वर शर्मा लगातार अपने रेखाचित्रों के माध्यम से कॉरिडोर से उत्पन्न होने वाले सांस्कृतिक प्रभावों को चित्रित कर रहे हैं। रंगोली कलाकार कमलेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर कॉरिडोर बना तो वृंदावन का पूरा परिदृश्य बदल जायेगा। सांस्कृतिक धरोहरों पर गहरे प्रभाव आयेंगे, वे नष्ट हो जाएंगे। इसलिए कलाकारों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रज संस्कृति शोध संस्था...