कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) के रूट पर चलने वाली पहली मेट्रो गुरुवार को सीएसए परिसर के मेट्रो डिपो पहुंची। करीब 40 टन वजन की तीन आधुनिक कोचों की इस ट्रेन को विशेष क्रेनों की मद से ट्रैक पर उतारा गया। इस कॉरिडोर के लि 10 ट्रेनें आनी हैं। यह मेट्रो ट्रेनों 'मेक इन इंडिया' मिशन के तहत गुजरात के सावली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कॉरिडोर-1 के लिए आवश्यक सभी 29 मेट्रो ट्रेनें गुरुदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में पहले ही आ चुकी हैं। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने ने बताया कि कॉरिडोर-2 का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में पहली मेट्रो का आना सुखद है। शहर के दोनों कॉरिडोर पर तीन-तीन कोच वाली 39 ट्रेनें चलेंगी। एक ट्रेन में 974 यात्री सफर कर सकते हैं। इनकी...