मथुरा, जून 5 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर में 10 हजार लोगों की रहेगी मौजूदगी, हर दिन 1.6 लाख भक्त कर सकेंगे दर्शन मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के अस्तित्व में आने के बाद ताजमहल से चार गुना ज्यादा लोग हर दिन अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। सरकार की मंशा के अनुरूप मंदिर में व्यवस्था ऐसी होगी प्रतिदिन 1.6 लाख लोग श्रीबांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे। वर्तमान में 15 से 20 हजार औसतन श्रद्धालु श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन कर पाते हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि बांके बिहारी कॉरिडोर बनने के बाद ठाकुरजी के भक्तों के साथ स्थानीय लोगों की अनेक समस्याएं भी स्वतः निराकरण हो जाएगा। बच्चे और महिलाओं के साथ बुजुर्ग दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए विशेष सुविधा मिलेगी। चिक...