मथुरा, जून 5 -- मथुरा-वृंदावन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण का समर्थन किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि वृंदावन में बन रहे कॉरिडोर निर्माण से टूरिज्म व होटल कारोबार को पंख लगेंगे, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजन होंगे। मथुरा वृंदावन होटल कारोबारियों की एक बैठक बुधवार को होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा भविष्य में कराई जा रहे बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के निर्णय पर हर्ष जताया गया। संगठन के उपाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने में सभी का हित है, कॉरिडोर बनने के बाद मथुरा जिले के विकास के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा, अंतर्राष्ट्रीय होटल ग्रुप यहां पर आएंगे और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। ...