मथुरा, जुलाई 19 -- ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर एवं न्यास का विरोध ब्रजराज ठाकुर दाऊजी महाराज के मंदिर तक पहुंच गया। यहां वृंदावन के गोस्वामी समाज के महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए परिक्रमा लगाई एवं मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर विरोध प्रदर्शन किया। दाऊजी मंदिर के सेवायतों ने सभी का पटुका उड़ाकर व माला प्रसादी देकर स्वागत किया। दोनों मंदिरों के सेवायतों ने दाऊजी महाराज की परिक्रमा लगाकर कॉरिडोर व न्यास विरोधी नारे लगाये। वर्तमान सरकार के इस औरंगजेबी फरमान का जमकर विरोध किया। सभी ने दाऊजी महाराज रक्षा करो-रक्षा करो कहकर विनती की। दाऊजी मंदिर के सेवायतों ने एक स्वर में कहा हम हर तरह बिहारीजी मंदिर के सेवायतों के साथ हैं। कॉरिडोर एवं न्यास का मरते दम तक विरोध करेंगे। हमारे पूर्वजों ने औरंगज़ेब से लड़कर मंदिर को बचाया था और यह सरकार भी औरंग...