हरिद्वार, मार्च 7 -- लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने हरकी पैड़ी के पास प्रदर्शन कर कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग की। इस बारे में सीएम को ज्ञापन भी भेजा। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों लघु व्यापारी हैं जो फुटपाथ पर कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को अलग से स्थान देकर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से कॉरिडोर योजना में सुझाव के लिए अन्य संगठनों के जन प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है लेकिन लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...