गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर), फरवरी 22 -- शनिवार को खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी काशी कॉरीडोर में जिनके घर व मकान गए हैं, उनको यूपी सरकार ठिकाना देगी। इसके लिए सीएम योगी ने मंच से ही प्रशासन को निर्देश दिए। छोटी काशी कॉरीडोर और बायोप्लास्टिक प्लांट का भूमि पूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस आस्था के साथ विकास, निवेश और रोजगार पर था। सीएम ने जहां एक ओर महाकुंभ की आस्था का बखान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, वहीं जिला खीरी की समस्याओं के निस्तारण का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहले कुंभी गांव और फिर छोटी काशी गोला पहुंचे। गोला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव मंदिर परिसर में छोटी काशी कॉरीडोर की आधारशिला रखी। उनके साथ पर्यटन मंत्री ज...