मथुरा, जून 28 -- बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में शुक्रवार को जिला मुख्यालय बांके बिहारी के जयकारों से गुंजामान हो उठा। मातृ शक्ति ने बांके बिहारी कॉरिडोर का समर्थन करते हुए राधे-राधे नाम की ईंट प्रशासिनक अधिकारियों को सौंपी। इस मौके पर मातृ शक्ति ने रैली भी निकाली। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुए कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति समूह के बैनर तले जीवन आनंद फाउंडेशन, परिंदे फाउंडेशन, मिशन स्माइल सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन, विश्व हिंदू महासंघ की मातृ शक्ति प्रकोष्ठ, व्हाइट फ्रेम थियेटर, विप्रा फाउंडेशन, ओलंपिक संघ, भारतीय किसान यूनियन (सर्व) महिला विंग, राष्ट्रीय लोक दल सहित अन्य महिला संगठनों द्वारा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्...