रांची, मार्च 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि प्रस्तावित बंशीधर मंदिर कॉरिडोर का निर्माण जहां होना है, वह जमीन सरकार की नहीं है। वह राज्य सरकार की होती तो पर्यटन विभाग को उपलब्ध हो जाती। गढ़वा डीसी ने बताया है कि उक्त जमीन रैयती किस्म की है। ऐसी जमीन को अधिग्रहण के बाद ही राज्य सरकार ले सकती है। इस संबंध में रैयतों से बातचीत जारी है। जल्द ही पूरी प्रक्रिया संपन्न कर कॉरिडोर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक अनंत प्रताप देव ने ध्यानाकर्षण सूचना में बंशीधर मंदिर कॉरिडोर निर्माण का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि यह दूसरा वृंदावन मंदिर है। राज्य सरकार प्रस्तावित कॉरिडोर का निर्माण कब तक करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...