मथुरा, जून 27 -- वृंदावन, बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के विरोध में गुरुवार को लोगों ने मंदिर से लेकर निधिवन मंदिर तक पैदल यात्रा की। कॉरिडोर से रक्षा करो, कॉरिडोर मुर्दाबाद के नारे नारे लगाते हुए जनजागरण किया। लोगों से अपील की गई कि वे भी ब्रज की प्राचीनता को बचाने के लिये आगे आएं। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन बिहारीजी मंदिर के पास पांच एकड़ क्षेत्रफल में कॉरिडोर बनाने की सभी तैयारी कर चुका है, लेकिन गोस्वामी, दुकानदार, व्यापारी, प्रभावित लोग और ब्रज विरासत बचाने की लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। एक ओर प्रशासन बातचीत से विरोधियों को मनाने एवं समर्थन जुटाने में लगा है वहीं कॉरिडोर का विरोध कर रहे लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को बिहारीजी मंदिर से दाऊजी मंदिर तिराहा, अठखम्बा, बनखण्डी महादेव तिराहा, ...