मथुरा, जून 11 -- मथुरा, श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में मकानों और दुकानों के पूर्व में किए गए सर्वे का सत्यापन निरंतर किया जा रहा है। मंगलवार को भी जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जंगल कट्टी, बिहारीपुरा की गलियों में सत्यापन कार्य जारी रखा। 125 से अधिक संपत्तियों का सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। श्री बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को पांच एकड़ क्षेत्रफल में विकसित करने के लिये वर्ष 2023 में जिला प्रशासन ने 284 भवनों व दुकानों का सर्वे किया था। इस सर्वे का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि यह देखा जा सके कि वर्तमान हालात क्या हैं? संपत्ति घटी या बढ़ी तो नहीं है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी (वित्त) पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम ने मंगलवार को जंगल कट्टी व बिहारीपुरा में सत्यापन कार्य जारी रखा। टीम में...