बगहा, मार्च 2 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने सीतामढ़ी में स्वीकृत मां जानकी कॉरिडोर के तर्ज पर ही नगर के ऐतिहासिक काली बाग मंदिर परिसर को मां काली कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोलकाता और अपने बेतिया में दक्षिणेश्वर काली की महत्वपूर्ण मंदिर है। दशकों पूर्व तांत्रिक तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए यहां तांत्रिक विद्या की सिद्धि और साधना के लिए दूर-दूर से साधक और सिद्ध आया करते थे। दक्षिणेश्वर काली मां की बात स्पष्ट करते हुए मेयर ने बताया कि यहां काली मां की दक्षिण मुंह वाली भव्य और दिव्य प्रतिमा स्थापित है। यही इसकी तांत्रिक विद्या आधारित विशिष्ट महत्ता है। इस मंदिर का विशेष महत्व इसलिए भी है कि यहां हिन्दू धर्म के सभी 56 कोटि के सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित ...