लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- छोटी काशी कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर खड़ी माली की बाइक चोरी हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरई निवासी देवगिरी गोला के पौराणिक शिव मंदिर में पूजन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करता है। बुधवार को वह निर्माणाधीन छोटी काशी कॉरिडोर के मुख्य द्वार के पास अपनी पैशन प्रो बाइक खड़ी कर बेलपत्र रखने दुकान पर गया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...