मथुरा, अगस्त 11 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंदिर न्यास ट्रस्ट के दिए गए अपने पिछले आदेश को स्टे किए जाने के बाद भी मंदिर के सेवायत गोस्वामी समाज द्वारा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर न्यास ट्रस्ट के विरोध जारी क्रमिक अनशन और प्रदर्शन 75 वें दिन सोमवार को समाप्त हो गया। जिसके तहत गोस्वामीजनों और समाज की महिलाओं द्वारा कॉरिडोर व न्यास की प्रतीकात्मक अस्थी का यमुना नदी में विसर्जन किया गया और भगवान श्रीकृष्ण से कालिया नाग की तरह कॉरीडोर व न्यास रूपी दैत्य को वृंदावन से भगाने की प्रार्थना की। मंदिर सेवायत रजत गोस्वामी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी कई मांगों को माना और उसके अनुसार निर्णय देते हुए अब अपनी बात हाईकोर्ट में रखने का हमें मौका दिया है। निश्चित रूप से सरकार जो मनमानी य...