मथुरा, जून 8 -- बांके बिहारी कॉरीडोर के लिए वर्ष 2023 में हुए भवन व दुकानों के सर्वे के सत्यापन के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार तक करीब 100 मकानों के सर्वे के सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया। सत्यापन में टीम को संबंधित भवन स्वामियों व दुकानदारों का भी सहयोग रहा। बताते चलें कि बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए वर्ष 2023 में कराए गए सर्वे में 284 मकान और दुकानों के कॉरिडोर के दायरे में आने की संभावना जतायी गयी है। इन मकानों का प्रतिष्ठानों का उस समय सर्वे कराया गया था। इसके बाद अब कॉरिडोर को मंजूरी मिलने के बाद उक्त मकानों व दुकानों के सर्वे कार्य का सत्यापन किया जा रहा है। यह सत्यापन रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जानी है। इसके लिए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी(वित्त) पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम पिछले चार दिनो...