धनबाद, अप्रैल 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने शनिवार को कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक एचआर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कॉरपोरेट सैलरी पैकेज की समीक्षा की। इस दौरान चेयरमैन ने बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरलीकृष्ण रमैया को कहा कि सभी ठेका मजदूरों को कॉरपोरेट सैलरी पैकेज के दायरे में लाया जाए। मालूम हो कि कॉरपोरेट सैलरी पैकेज दायरे वाले कोयला कर्मियों को मृत्यु की स्थिति में एक करोड़ एवं ठेका मजदूरों के आश्रित को 40 लाख रुपए भुगतान का प्रावधान है। एक तरह से यह एक बीमा है। बीसीसीएल में अब तक 86 प्रतिशत कोयला कर्मी कॉरपोरेट सैलरी पैकेज के दायरे में आ चुके हैं। ठेका कर्मियों में केवल 45 प्रतिशत ही हैं। चेयरमैन ने सभी ठेका कर्मियों को शामिल करने का निर्देश दिया है। बीसीसीएल में कारपोरेट सैल...