गुमला, नवम्बर 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और झारखंड नवनिर्माण दल की गुमला-लोहरदगा जिला संयुक्त बैठक रविवार को गुमला कचहरी परिसर मंआयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दल की वरिष्ठ महिला नेत्री पुष्पा उरांव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सात-आठ दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा करना था। बैठक में उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि देश में सभी को रोजगार,फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेट घरानों पर समुचित टैक्स लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उचित टैक्स व्यवस्था से अमीरी-गरीबी की खाई कम होगी और सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जा सकेगा। बैठक में गुमला और लोहरदगा जिले से कुल 13 प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए चयन किया गय...