दरभंगा, फरवरी 15 -- दरभंगा। डीएमसीएच में कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहे मरीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में 17 फरवरी से इमरजेंसी विभाग, सीसीडब्ल्यू और मेडिसिन ओपीडी के सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक ओपीडी का संचालन शुरू हो जाएगा। मरीजों के इलाज के लिए भवन में कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी व्यवस्था है। दूर- दूर से आने वाले मरीजों का सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन्ड भवन में इलाज होगा। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के साथ शुक्रवार को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। वहां की व्यवस्था देख वे संतुष्ट दिखीं। अधीक्षक की मौजूदगी में कई डमी मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। इमरजेंसी के अलावा सीसीडब्ल्यू में अधीक्षक के स...