सासाराम, नवम्बर 5 -- सासाराम। सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट बंद है। जिससे सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज कॉम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे रह गए हैं। जिससे मरीजों की परेशानियां बढ़ गई है। बताया कि सदर अस्पताल में गंभीर मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्लांट स्थापित की गयी है। लेकिन, तकनीकी खराबी के कारण कई माह से ऑक्सीजन प्लांट बंद है। जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में बड़े-छोटे 40 कॉम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये गए हैं। अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...