गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित भारतीय कॉम्बेट कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड टीम विजेता बनकर लौटी। टीम के प्रशिक्षक हफीज उर रहमान और मैनेजर कृष्णदेव सिंह के नेतृत्व में गुमला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में किया और घोषणा की,कि जल्द ही प्रशासन,द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने इसे गुमला के लिए गौरव की बात बताया। मौके पर एकेडमी के निदेशक जुन्नु रैन ने कहा कि बालक व बालिका हैंडबॉल टीम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तेलंगाना व उत्तर प्रदेश में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी और खिलाड़ियों को स्टेडियम में अभ्यास की अनुमति देने का आग्रह किया। उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार को अभ्...