हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन दोमंजिला कॉम्प्लेक्स में लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। वहां काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए। दोनों को अन्य मजदूरों ने निकाला और अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि मजदूरों के सिर, पैर और अन्य हिस्सों में चोट है, राहत की बात यह है कि डॉक्टर ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। दोनों मजदूर एक ही गांव के हैं और यहां रहकर मजूदरी करते हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मौके पर जाकर कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...