रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर। रविवार देर रात आर्दश कॉलोनी, वार्ड 29 स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में शुभ इंटरनेशनल कंसल्टेंसी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि आग एसी के शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की थी। फायर टीम ने वोल्ट कटर से दुकान का ताला तोड़कर दो डिलीवरी हौज़ की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय-समय पर बिजली के उपकरणों की जांच करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...