वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा पेट्रोल पंप के सामने चार मंजिले उर्वशी कॉप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित स्थित ब्यूटी पार्लर में बुधवार रात आग लग गई। इससे चौथी मंजिल पर रहने वाले दो लोग भी फंस गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान ब्यूटी पार्लर का पूरा सामान राख हो गया। हालांकि किसी के आग की चपेट में आने की जानकारी नहीं मिली। सिगरा के उर्वशी कॉप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर लिप्स ऐंड लॉसेज ब्यूटी पार्लर है। चौथे तल पर एक परिवार भी रहता है। रात करीब 8:30 बजे पार्लर में आग लग गई। चौथी मंजिल पर रहने वाले और आसपास के लोगों ने फायर स्टेशन समेत पुलिस को सूचना थी। इस पर तत्काल फायर बिग्रेड के दो वाहन मौके पर पहुचे। इसमें एक हाइड्रो...