नई दिल्ली, अगस्त 29 -- रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी किगर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है लेकिन फीचर्स और लुक्स के मामले में इसे पहले से कहीं ज्यादा अपग्रेड कर दिया गया है। नई रेनॉल्ट किगर (Renault Kiger) का बेस वैरिएंट Authentic अब पुराने बेस मॉडल RXE से सिर्फ 15,000 रुपये महंगा है। वहीं, टॉप-स्पेक Emotion वैरिएंट की कीमत पिछले टॉप मॉडल से केवल 6,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। यानी थोड़ी-सी कीमत बढ़ाकर कंपनी ने ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर किया है।ज्यादा स्टाइलिश हुई एसयूवी सिर्फ नाम भर का अपडेट नहीं बल्कि नई किगर एक फ्रेश और मॉडर्न वर्जन के रूप में आई है। एक्सटीरियर डिजाइन में ताजगी दिखती है और इंटीरियर को और प्रीमियम बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉज...