नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Xiaomi Pad Mini Launched: कॉम्पैक्ट साइज का टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो शाओमी का नया टैब आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। शाओमी ने अपने नए कॉम्पैक्ट टैबलेट Xiaomi Pad Mini को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। नए टैबलेट में 8.8 इंच का डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और 7500mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी ने शाओमी पैड मिनी को दो स्टोरेज ऑप्शन्स और दो कलर्स में लॉन्च किया है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर...कीमत और उपलब्धता कीमत की बात करें तो, शाओमी पैड मिनी की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $429 (करीब 37,000 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी इस नए टैबलेट को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ भी पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं क...