नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- OnePlus 13T का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन कंपनी का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगा। यह 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है। इसी बीच वनप्लस के इस अपकमिंग फोन के हैंड्स-ऑन फोटो और ऑफिशियल टीजर्स ने इसके स्लीक डाइमेंशन्स के बारे में काफी कुछ बता दिया है। एक X यूजर (@ShishirShelke1) ने वनप्लस 13T और वनप्लस 13 का साइड-बाई-साइड हैंड्स-ऑन कंपैरिजन फोटो शेयर किया है। अपकमिंग फोन वनप्लस 13 से साइज में छोटा रहने वाला है।  कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन वनप्लस 13 से पतला होगा। कंपनी ने अनुसार वनप्लस 13T की चौड़ाई 71.7mm है। जबकि, वनप्लस 13 76.5mm और वनप्लस 13R 75.8mm वाइड हैं। कंपनी ने फोन के साइज और वेट को भी कन्फर्म किया। वनप्लस 13T 6.32 इंच का होगा और इसका वजन 185 ग्राम है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही टी...