देहरादून, अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के मौके पर दून के गढ़ी कैंट नींबूवाला में 1,2 और 3 नवंबर को डेरा कॉमेडी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारतीय टीवी जगत के जाने-माने कॉमेडी सुपरस्टार्स अपने हंसी भरी मजाकिया प्रस्तुतियों से दर्शकों को गुदगुदायेंगे। शुक्रवार को मालसी स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक संस्था दून एंटरटेनमेंट एंड रिफ्रेश अड्डा-डेरा के संयोजक भरत कुकरेती, हास्य कलाकार गुरुपाल और पारितोष त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन में सुनील ग्रोवर, जाकिर खान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी मिंकी फेम सुरभि समृद्धि, गोपाल दत्त जैसे कलाकार लाइव शो में मंच पर धमाल मचाएंगे। सभी कलाकार पहली बार दून में प्रस्तुति दे रहे हैं। जाकिर खान का हाल ही में न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में शो चर्चाओं म...