देहरादून, मई 1 -- उत्तरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को कॉमेडी उत्तराखंडी फिल्म मामू रंगीला का टीजर लांच किया गया। एसआरटी फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के टीजर और पोस्टर का समाज सेवी पीडी कंडवाल, रमेश नौडियाल, गिरीश सनवाल पहाड़ी ने विमोचन किया। फिल्म के निर्देशक सुशील यादव, प्रोड्यूसर हंसराज तनेजा, डीओपी विकास उनियाल हैं। जबकि अनुज पंडित, ज्योति बिष्ट, अनुज नौटियाल, गिरिजा, अश्वनी वशिष्ठ ने अभिनय किया है। शूटिंग दून और आसपास के स्थानों में हुई है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...